एनडीए सरकार राज्य की तरक्की के प्रति अग्रसर है और रहेगी : सीएम नीतीश
पालीगंज। गुरुवार को पटना के पालीगंज विधानसभा में स्थानीय बाजार स्थित खेल मैदान में जदयू उम्मीदवार जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया संबोधित। जिसमें हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता व आम लोगों ने भाग लिया। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा कि मेरी सरकार राज्य को तरक्की की नई दिशा दी है। बिहार को शौचमुक्त करने के लिए कार्यक्रम चलाई गयी। जिससे राज्य के सभी जनता को लाभ हुई। कोरोना काल में भी जनता को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास किया गया। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाकर पर्यावरण को संतुलित किया। सभी लोगों के लिए मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शराबबंदी कार्यक्रम चलाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार राज्य की तरक्की के प्रति अग्रसर है और रहेगी। मुझे बिहार की जनता से आग्रह है कि बिना किसी संदेह के इस बार भी अपना मत देकर एनडीए का हाथ मजबूत करते हुए एनडीए प्रत्यासी जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू को भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें। आगे भी एनडीए सरकार को सेवा करने का मौका दे।