November 22, 2024

एक तब्लीगी लापरवाही ने मुंगेर को ऐसे बना दिया कोरोना हॉट स्पॉट, अब तक 31

DJLªF¸FF»F´F¼S VFWS IYFZ ÀF`d³FMXFBªO IYS°FZ ³F¦FS ´FdS¿FQ IZY IY¸FeÊ

पटना। बिहार में कोरोना के कुल 150 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। आज यह संक्रमण राज्य के 17 जिलों को अपने आगोश में ले लिया है। बता दें कोरोना संक्रमण से राज्य में पहली मौत मुंगेर के चुरंबा निवासी की इलाज के दौरान पटना एम्स में हो गई थी। वह 13 मार्च को कतर से अपने गांव पहुंचा था। हालात बिगड़ते देख स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया। मुंगेर के मृतक से बनी कोरोना की चेन टूट गई थी, लेकिन बाद के दिनों में कोरोना का तब्लीगी जमात कनेक्शन ने नई मुसीबत खड़ा कर दिया है। आज हालात यह है कि मुंगेर 31 मामलों के साथ राज्य में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। संभव है कि मुंगेर के 237 पेंडिंग सैंपल की देर शाम तक आने वाली जांच रिपोर्ट के बाद यह आंकड़ा बढ़ जाए। इस बीच मुंगेर के नए कोरोना हॉट स्पॉट जमालपुर की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहां लोगों के घरों से भी निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
जमालपुर में मिले कोरोना के 24 नए मामले
मुंगेर के चुरंबा के बाद अब जमालपुर में कोरोना का हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां पॉजिटिव मामलों की बाढ़ आने से रेड जोन में तब्उील हो गया है। जमालपुर में एक-एक कर 24 नए मामलों के मिलने के कारण मुंगेर राज्य के सर्वाधिक 31 कोरोना मामलों वाला जिला बन गया है। इसका कारण बना है तब्लीगी जमात के एक सदस्य की लापरवाही। मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार में कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे नालंदा में आयोजित तब्लीगी जमात के जोड़ कार्यक्रम को बताया जा रहा है। उस कार्यक्रम में मुंगेर के लोग भी शामिल हुए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उनकी शिनाख्त कर उन्हें क्वारंटाइन किया तथा उनके सैंपल जांच के लिए भेजे। उनमें शामिल एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले। जमालपुर में उनकी संक्रमण चेन के 24 मरीज मिल चुके हैं।
मुंगेर के डीएम ने गुरुवार को बताया कि उक्त बुजुर्ग तथा उससे संक्रमित अन्य मरीजों के संपर्कों की पड़ताल व संदिग्धों की जांच की गई है। इलाके को सील कर सैनिटाइज किया गया है। इलाके को कंटेन्मेंट जोन बना पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लोगों के घरों से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। लोगों की जरूरतों का प्रशासन ध्यान रख रही है।
वहीं सिविल सर्जन के. पुरुषोत्तम ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों से खुद की जांच के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की नई चेन को तोड़ने की कार्रवाई में जुटा है। जनसहयोग से यह काम आसान हो जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed