ईसीआर क्षेत्रीय मुख्यालय और 4 मंडल कार्यालयों में कागजरहित कार्य संस्कृति शुरू
पटना। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद रेलटेल ने पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन में एनआईसी ई-आॅफिस प्रदान करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसके साथ ईसीआर क्षेत्रीय मुख्यालय और 4 डिवीजन कार्यालयों में अब कर्मचारी एनआईसी ई-आॅफिस सुईट के साथ मैनुअल फाइलों को छोड़कर पेपरलेस वर्क कल्चर को अपना रहे हैं। रेलटेल ने ईसीआर के इन 5 संस्थापनाओं (क्षेत्रीय मुख्यालय-4 डिवीजन) में 4784 उपयोगकर्ता तैयार किये हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए कार्यपालकों को प्रशिक्षित किया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एनआईसी ई-आॅफिस रेलवे अधिकारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दूरस्थ रूप से अपने सभी मैनुअल फाइल कार्य को संभालने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
रेलटेल ने मार्च 2019 में भारतीय रेलों के साथ चरण 1 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें मार्च 2020 तक कार्य पूरा करने के आदेश थे, परन्तु रेलटेल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के 6 महीने में पूर्व मध्य रेलवे जोनल हेडक्वार्टर और दानापुर मंडल का कार्य पूरा कर लिया। वहीं ई-आॅफिस के निष्पादन के चरण 2 के अंतर्गत समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद मंडलों का कार्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के 3 महीनों के भीतर पूरा कर लिया गया।