November 21, 2024

इंसानियत, रहमदिली व मोहब्बत का पैगाम देता है रमजान : पप्पू मंसूरी

फुलवारी शरीफ। आल इंडिया जमीअतुल मंसूर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष निशांत अनवर उर्फ पप्पू मंसूरी ने कहा कि रहमतो व नेमतो की बारिश का मुकद्दस माह रमजान हमें इंसानियत, रहमदिली, मोहब्बत का पैगाम देता है। यह मुबारक महीना पाकीजगी और गरीबों, मजलूमों, जरुरतमंदों की जितनी हो सके मदद करने का जज्बा पैदा करता है। इस रमजान में लॉक डाउन का पालन करना कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए बेहद जरुरी है। उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि कोरोना को हराने के लिए बेवजह बाजारों में लगने वाले भीड़ से बचें। रमजान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस्लाम और रमजान हमेशा बुराईयों से बचने, लोगों को बचाने, हर धर्म के लोगों का सम्मान करने, बीमार और जरुरतमंदों की भरपूर मदद करने की सिख देता है। ऐसे में जब कोरोना तेजी से फैल रहा है तो मुस्लिम समुदाय को प्रशासन को पूरा सहयोग करना होगा, तभी हम रमजान के उद्देश्यों को भी पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजा रखने और नमाज तरावीह अदा कर लेने से हम रमजान के मूल उद्देश्यों को तब तक पूरा नही करेंगे जब तक हम अपने समाज को स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए लगाये गये लॉक डाउन का पालन नही करेंगे। उन्होंने कहा कि रमजान में रोजा रखकर आप अल्लाह ताला की खूब इबादत करें और साथ ही अपने आसपास में रहने वाले वैसे परिवारों की जितनी हो सके उतनी मदद करें, जिससे उनके घर कोई भूखा न रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed