December 27, 2024

BIHAR : इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब 31 अक्टूबर तक

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा 30 सितंबर तक चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का विवरण
1. 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा : यह ट्रेन 12567/12568 सहरसा-पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूक रही है ।
2. 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार : यह ट्रेन 15713/15714 कटिहार-पटना- कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में सेमापुर, काढ़ागोला, कुरसेला, नौगछिया, थाना बिहपुर, नारायणपुर, पसरहा, महेषखूंट, मानसी, खगड़िया, लखमिनया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना साहिब स्टेशनों पर रूक रही है।
3. 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया): यह ट्रेन 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पुनपुन, पोठही, नदवां, तरेगना, नदौल, जहानाबाद, टेहटा, मकदूमपुर गया, बेला, गया, काष्ठा, परैया, गुरारू, इस्माइलपुर, रफीगंज, जाखिम, बघोई कुसा, फेसर, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी आॅन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रूक रही है।
4. 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल : यह ट्रेन 13226/13225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है। यह अप एवं डाउन दिशा में पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर, खजौली स्टेशनों पर रूक रही है।

5. 03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल : यह ट्रेन 23226/23225 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन एवं परिचालन दिन के अनुसार परिचालित की जा रही है। यह अप एवं डाउन दिशा में पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, बदलाघाट, धमाराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर रूक रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed