आयुष्मान योग में कर्मा-धर्मा एकादशी शनिवार को, भाद्रपद शुक्ल कर्मा एकादशी को करवट लेते हैं भगवान विष्णु
बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए करेंगी व्रत व पूजा
पटना। शनिवार को भाद्रपद शुक्ल एकादशी को कर्मा-धर्मा एकादशी का व्रत मनाया जाएगा। व्रत करने वाले श्रद्धालु शुक्रवार को नहाय-खाय कर शुद्ध व सात्विक भोजन किए। यह व्रत भाई की सलामती के लिए बहनें पूरे विधि-विधान से करती हैं। कर्मा एकादशी का पर्व कल पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र तथा आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। नक्षत्रों के श्रेणी में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 20वां नक्षत्र होता है। यह पर्व बिहार, झारखंड के अलावे बंगाल, असम, ओड़िशा तथा छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बहनें अपने भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना की करती हैं।
भगवान विष्णु लेते हैं करवट
ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल हरिशयन एकादशी को भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर मेंं शयन के लिए चले जाते हैं। भाद्रपद शुक्ल कर्मा एकादशी को करवट लेते हैं और देवोत्थान एकादशी को निंद्रा से जागृत होते हैं। एकादशी तिथि सुबह 09:31 बजे तक है, लेकिन उदयातिथि के मान से पूरे दिन-रात एकादशी ही होगी। कल भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को सूर्योदय के बाद व्रती उपवास का पारण करेंगी।