खबरें मसौढी की : चोर को पकड़ जमकर पीटा, दो पक्षों में हुई मारपीट में कई घायल

आधा दर्जन मवेशी चुरा भाग रहे चोर को पकड़ जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा

संवाद सहयोगी, मसौढी। भगवानगंज थाना के गफूरीचक गांव से बीते रविवार की देर रात ग्रामीणों का आधा दर्जन मवेशी (भैंस) चुरा भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने मवेशी के साथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद सोमवार को उसे थाना पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस ने आरोपित भगवानगंज थाना के खरोज गांव के कृष्णा नट को बाद में जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की देर रात जब गफूरीचक के ग्रामीण सो रहे थे तभी कृष्णा नट गफूरीचक के सत्येंद्र यादव समेत तीन ग्रामीणों के आधा दर्जन मवेशी (भैंस) को खोल लिया और ले भागने लगा। इसी दौरान मवेशी की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई और उन्होंने खदेड़कर भाग रहे कृष्णा नट को मवेशी के साथ पकड लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सोमवार की सुबह उन्होंने आरोपी कृष्णा नट को पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस ने बाद में उसे जेल भेज दिया।

भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में कई घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
मसौढी। थाना के रेवां गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। बाद में दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। रेवां के मधुसूदन प्रसाद की पुत्री सोना कुमारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सोमवार की सुबह गांव के बुझावन यादव जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर वह, उसके पुत्र लवकुश यादव व राहुल कुमार, विक्कू कुमार, जहानाबाद के कडौना थाना के चमरबीगहा के अवधेश यादव, बभना के सुधीर यादव ने उसके साथ मारपीट कर उसे पटक दिया। जब उसकी मां उसे बचाने आई तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की।ग्रामीणों के जुटने पर वे उसके गले से सोना की चेन झपट कर भाग निकलें। इधर बुझावन प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी ने मधुसूदन प्रसाद, उपेद्र प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद समेत अन्य पर घर में घुसकर मारपीट कर सिर फोड़ने और घर का सारा सामान ले भागने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।

You may have missed