अश्विनी चौबे ने सपरिवार मतदान किया, कहा- प्रचंड बहुमत से बन रही एनडीए की सरकार
पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को गृहक्षेत्र भागलपुर के आदमपुर दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय बूथ पर परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली एवं सुशासन चाहती है। जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है।
अश्विनी चौबे शाम 3 बजे फारबिसगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में शिरकत करने के बाद भागलपुर पहुंचे। इसके उपरांत पत्नी नीता चौबे, पुत्र भाजपा नेता अर्जित चौबे एवं पुत्रवधू विजेता चौबे के साथ मतदान केंद्र दुर्गाचरण प्राथमिक विद्यालय आदमपुर पहुंच परिवार सहित मतदान किए। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने डबल युवराज को रिजेक्ट कर दिया है। प्रचंड बहुमत से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी। उन्होंने प्रशासन को कोरोना संक्रमण काल में सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए बधाई दी।