अलर्ट : अयोध्या पर आतंकी हमले का खतरा मंडराया, सात आतंकी नेपाल के रास्ते यूपी में दाखिल
CENTRAL DESK : एक खुफिया इनपुट ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। खुफिया एजेंसियो ने मिले इस बड़े इनपुट के बाद अयोध्या में आतंकी हमले के खतरे का अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने रामजन्मभूमि अयोध्या में जगह-जगह हमले कराने की साजिश रची है। यह जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अयोध्या में चार महीने में गगनचुंबी राम मंदिर बनाने की घोषणा करने के बाद आतंकी संगठन से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘टेलीग्राम’ पर अजहर मसूद ने अपने आतंकियों से कहा है कि वह भारतीय जमीन पर ‘कुख्यात और जबरदस्त’ हमले करें। जैश सरगना ने अपने वीडियो संदेश में अपने साथी आतंकियों को आगाह करते हुए अयोध्या की पावन भूमि में भीषण आतंकी हमला करने को कहा है। इस खुफिया जानकारी से पहले ही देश की सुरक्षा एजेंसियां इस बात से भी चिंतित है कि एक महीने पहले ही सात पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो चुके हैं। समझा जाता है कि यह आतंकी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे गोरखपुर और अयोध्या में छिपे हो सकते हैं और पुलिस अब तक इन्हें तलाश नहीं कर पाई है। जैश के इन सात दुर्दांत आतंकियों में से पांच की पहचान की जा चुकी है। इनके नाम मुहम्मद याकूब, अबू हमजा, मुहम्मद शाहबाज, निसार अहमद और मुहम्मद कौमी चौधरी है।
एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य: सूत्रों का कहना है कि इस सूचना के बाद एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य कर दी गई है। पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। पाकिस्तान लगातार नेपाल से लगी सीमा के जरिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में जुटा हुआ है। इन आतंकियों को रहने-खाने की मदद से लेकर स्थानीय लोगों का समर्थन हासिल हो जाता है। इन आतंकियों के पास भारी तादाद में हथियार भी हैं। सूत्रों का कहना है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अयोध्या में किन-किन स्थानों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। बता दें कि 2005 में भी अयोध्या में आत्मघाती आतंकी हमला हो चुका है।