अर्जित चौबे की सेवा कार्य से लोग हो रहे हैं लाभान्वित
भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे द्वारा चलाया जा रहा “कोरोना संक्रमण बचाव दल” के वार रूम अवस्थित काल सेंटर में आज शाम तक कुल 3218 लोगों ने स्वास्थ्य समस्या विशेषकर जोरोन संक्रमण के बचाव एवं निदान के लिये कॉल सेंटर में कॉल किया, जिनमें से दल के द्वारा 2782 लोगों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जा चुका है एवं अन्य का कार्य प्रगति में है। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों को कोरोना जांच में मदद पहुंचाया गया। अर्जित ने कहा कि उनके द्वारा अभी तक 45 हजार से भी अधिक लोगों को उनकी टीम ने घर-घर जाकर होमियोपैथी इम्यून बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरण करने का कार्य किया है।
इस सराहनीय कार्य में संरक्षक देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, रामनाथ पासवान, प्रभारी अभय घोष सोनू एवं मंडल अध्यक्ष सुधिर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चन्दन ठाकुर, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रीता गुप्ता, संगीता सिन्हा, श्रेष्ठा गांधी का वितरण कार्य में विशेष योगदान है।