February 5, 2025

अरुण यादव हत्या की हो न्यायिक जांच, थानेदार अपराधियों से मिलकर चला रहे गुंडाराज : पप्पू यादव

फुलवारी शरीफ। रामकृष्णा नगर थाना के करीब तीन दिन पहले घर से बुलाकर बडकू यादव के बेटे अरुण यादव की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद परिजनों से मिलने रामकृष्णा नगर मृतक के घर पहुंचे पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार सरकार से इस हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। अरुण यादव के स्वजनों से मिलने के बाद जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में जंगलराज चल रहा है। यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
मौके से ही डीजीपी से बात कर पप्पू यादव ने कहा कि रामकृष्णा नगर थानेदार मनोज कुमार सिन्हा अपराधियों से मिलकर गुंडाराज चला रहे हंै, उसके खिलाफ तत्काल करवाई करें। अरुण को गोली मरने वाला राकेश यादव और बबलू यादव जेल से छुटकर आया और इलाके में थाना से मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था। इस नशे के कारोबार का जब अरुण ने विरोध किया तो थाना के पास ही उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया, फिर भी चंद कदम दूर थाना से पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटों लग गये।
बता दें कि तीन दिन पहले रामकृष्णा नगर निवासी बड़कू यादव के बेटे अरुण यादव के अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गोली लगने के बाद अस्पताल में घायलावस्था में भर्ती अरुण ने मुहल्ले के ही बदमाश राकेश उर्फ बबला उर्फ बबलू का नाम लिया था। पप्पू यादव ने मृतक के परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधाते हुये हरसंभव मदद का भरोसा दिया। जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है। पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण, छिनतई आदि का दौर चला है। अपराधियों का बोलबाला है, लेकिन सरकार सुशासन का ढिंढोरा पीट रही है। पप्पू यादव ने कहा कि वे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मिलकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश सरकार कोरोना, बाढ के मामले में तो पूरी तरह से फेल है ही और अपराध रोकने में भी असफल है। इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

You may have missed