अब सांप पर राजनीति : राबड़ी आवास में निकला सांप को मारा, जदयू बोला- कार्तिक मास में हुई नाग देवता की हत्या
पटना। बिहार में चुनाव के दौरान सबकुछ चलता है। विकास, रोजगार, सात निश्चय में घोटाला, सीएम नीतीश के आखिरी चुनाव लड़ने के ऐलान समेत अन्य मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में जमकर जुबानी जंग जारी है और अब नया मुद्दा सांप का आ गया है। मामला कुछ ऐसा है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सांप निकल गई, बड़ी मशक्कत के बाद सांप को मार दिया गया। इस दौरान राबड़ी आवास में दहशत फैली रही। फिर क्या था इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई।
जदयू नेता अजय आलोक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कार्तिक मास में लोग भगवान शंकर की पूजा करते हैं। लालू जी तो खुद भगवान शंकर के भक्त हैं। उनके सपने में आकर भगवान शंकर ने कहा था कि बकरा मत खाना और लालू जी ने बकरा खाना छोड़ दिया था। आज के दिन भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले नाग देवता की हत्या हो गई। वह भी लालू-राबड़ी के आवास में। अजय आलोक ने कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन बस मन दुखी हो गया। यह किसी भी कीमत पर आज नहीं होना चाहिए था। जीव हत्या तो वैसे भी पाप है। मौके पर वन विभाग को सूचित किया जाता तो संभवत: उस नाग की जान बच सकती थी।