December 24, 2024

अपने मकसद में सफल रहे चिराग, कहा- लोजपा ने किया अच्छा प्रदर्शन, नजरें 2025 बिहार चुनाव पर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को निराशा हाथ लगी, लेकिन चिराग का जो मकसद था, उसमें वे सफल हो गए। 130 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी लोजपा को मात्र एक सीट पर जीत मिली है, लेकिन उसने अपने प्रतिद्वंदी जदयू को तीन दर्जन से अधिक सीटों पर नुकसान पहुंचाया है और राजद को फायदा, वर्ना एनडीए का यह आंकड़ा कुछ और होता। कहे तो चिराग ने नीतीश कुमार को जता दिया है कि उन्हें कतई कम नहीं आंका जाए। यहां तक की भाजपा भी कह रही है की कुछ सीटों पर लोजपा ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा ने अच्छा प्रद्रशन किया है। हम कई सीटों पर दूसरे स्थान पर थे। कुछ सीटों पर 2000-3000 से भी कम वोट से हारे। इस प्रदर्शन के साथ हम 2025 का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जिन परिस्थितियों में यह चुनाव लड़ा, वह सब जानते हैं। मुझे 07 अक्टूबर को पता चला कि जदयू किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अगले ही दिन मेरे पिता का निधन हो गया। हमारे पास समय कम था। फिर भी हमें पहले के मुकाबले अधिक वोट मिला है।
चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा को बिहार चुनाव में करीब 25 लाख वोट मिले हैं। सभी गठबंधन में चार-पांच दल थे जबकि एलजेपी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ रही थी और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें भाजपा-लोजपा सरकार के लिए सीटें जीतने में खुशी होती लेकिन ऐसा हो न सका। इन सब के बावजूद मेरा संकल्प बिहार के लिए काम करने को लेकर मजबूत हुआ है। भविष्य की योजनाओं के बारे में चिराग ने कहा कि लोजपा केंद्र में एनडीए का हिस्सा थी और आगे भी रहेगी।
बता दें इस चुनाव में जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग के निशाने पर थे। उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार को 15 साल पहले लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन को खत्म करने में मदद की थी। वहीं रणनीति चिराग ने भी नीतीश को हराने के लिए अपनाया, लेकिन उन्हें इसमें आंशिक सफलता ही मिली। इसके लिए भी उन्हें एक बड़ी कीमत अदा करनी पड़ी और उनकी पार्टी ने सबकुछ खो दिया। यहां तक कि चिराग के किंगमेकर बनने की संभावना भी समाप्त हो गई। हालांकि इस हार के बावजूद, चिराग वोट शेयर के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर खुश हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed