February 4, 2025

अन्नपूर्णा में  स्वर कोकिला लता मंगेशकर का धूमधाम के साथ मना जन्मदिन

पटना। राजधानी के पाटलिपुत्रा में राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के आवास पर देश रत्न लता मंगेशकर के 90 जन्म दिवस के अवसर पर 12वर्षीय श्रेया बसु ने लता के अनेकों गाने गाकर समा बांध दी। बेबी लता मंगेशकर के नाम से ख्याति प्राप्त श्रेया शनिवार को राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के निवास अन्नपूर्णा भवन में सुर और गीत के प्रशंसकों के बीच और उनकी फरमाइश पर लगातार लता के गाये कई प्रसिद्ध गीत गायी। मौके पर सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि श्रेया जैसी हुनरमंद गायकों को प्रोत्साहित करनी चाहिये। श्रेया को एक निजी चैनल के प्रतियोगता में एवार्ड भी मिल चुका है। आयोजित कार्यक्रम के शुरू में लता मंगेशकर के जन्म दिन पर केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक सिंह, संजय राय, सतीश राजू, रणबीर कुमार, दीनदयाल, मनीष किशोर, पिंटू यादव, अभिषेक बिन्नी, राहुल राज, अशोक सिंह, दीपक राज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

You may have missed