अगले आदेश तक पटना एम्स का ओपीडी बंद, नए मरीजो का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन: डॉ सीएम सिंह
फुलवारी शरीफ। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए व्यक्तियों में इस बिमारी से संक्रमण से बचाव हेतु नये मरीजों के लिए एम्स पटना का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) 23 मार्च सोमवार से बंद रहेगा, साथ ही नये मरीजों के लिए पंजीकरण की सुविधा भी बंद रहेगा। इसके आलावा आवश्यक एवं आकस्मिक चिकित्सा सुविधा पूर्व की भांति चालू रहेगी। इसकी जानकारी पटना एम्स के चिकित्सा अर्धीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एम्स ओपीडी नये मरीजो के लिए अगले आदेश तक बंद किया जा रहा है। ओपीडी सेवा और रजिस्ट्रेशन की सुविधा कब तक बहाल होगी, इसके बारे में अभी कोई निर्णय नही लिया गया है। ऐसा कोरोना के वायरस से एम्स में भर्ती मरीजों और अन्य लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। बता दें कि पटना एम्स में रोजाना आठ से दस हजार लोगों का आना-जाना होता है, जिसमे करीब एक हजार मरीजों को लेकर लोग एम्स में दिखलाने या भर्ती कराने पहुंचते हैं। इस भीड़ को रोकने के लिए एम्स ने ओपीडी सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है।