अकेले दम पर बिहार में 243 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी बसपा : अलख निरंजन
अचार संहिता के घोषणा के दूसरे दिन प्रदेश कार्यालय में प्रत्याशियों के साथ होगी बैठक
फुलवारी शरीफ। बहुजन समाज पार्टी के पटना जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पाल ने कहा कि पूरे बिहार में चुनावी बिगुल फूंका गया है और ऐसे समय मे पटना जिला के 14 जिलों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा किया जाएगा। आचार संहिता के घोषणा के दूसरे दिन सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक बुद्ध कॉलोनी स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में होगी।
उन्होंने बताया कि बसपा बिहार के दलितों-पिछडों को न्याय दिलाने के लिए बिहार के चुनाव में अपने पूरे दमखम के साथ डटी है। इस बाबत फुलवारी में पार्टी के पटना जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पाल के नेतृव में बैठक हुई, जिसमें पाल सामाज को सत्ता में भागीदारी के लिये लड़ाई तेज करने का आह्वान किया गया। इस दौरान राजेश पाल, राजेश पोद्दार, दीपक पोद्दार, दिनेश पाल सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता अलख निरंजन पाल ने की।